The super user id/ password have been communicated vide SIDBI e-mail dated April
05, 2016. In case the same has not been received, please drop an email to support[at]standupmitra[dot]in with details :- Name of the
Bank, Name of the Nodal Officer, Mobile Number, E-mail Id (official), Address (with
State and District). We shall send the id/ password for Super User of your Bank
via return e-mail. Therefore, please ensure that your Bank has received Super User
ID/ Password and already started using it.
सुपर प्रयोक्ता आईडी /पासवर्ड दिनांक 05 अप्रैल, 2016 के सिडबी के ई-मेल संदेश के माध्यम से प्रेषित किए गए हैं। यदि वे आपको प्राप्त नहीं हुए हैं, तो कृपया पूरे विवरण, अर्थात् बैंक का नाम, नोडल अधिकारी का नाम, मोबाइल संख्या, ई-मेल आईडी (आधिकारिक), पता (राज्य एवं ज़िला सहित) के साथ support[at]standupmitra[dot]in पर ई-मेल संदेश भेजें। हम वापसी ई-मेल संदेश के माध्यम से आपके बैंक के सुपर प्रयोक्ता के लिए आईडी एवं पासवर्ड प्रेषित करेंगे। अत: कृपया सुनिश्चित करें कि आपके बैंक को सुपर प्रयोक्ता आईडी /पासवर्ड प्राप्त हुआ है और उसका प्रयोग शुरू किया गया है।
We have created User IDs for each of your branch. Communication regarding this has
already been sent to your banks identified / nodal officers through e-mail. In case
of non-receipt, please drop an email to support[at]standupmitra[dot]in for resending the User Id/ password. Also
you may please check at superuser level that data is correct for your branches.
हमने आपकी प्रत्येक शाखा के लिए प्रयोक्ता आईडी सृजित किए हैं। इस आशय का संदेश ई-मेल के माध्यम से आपके बैंक के चिह्नित /नोडल अधिकारी को भेजा गया है। यदि वह प्राप्त नहीं हुआ हो, तो कृपया प्रयोक्ता आईडी एवं पासवर्ड पुन: प्रेषित किए जाने के लिए support[at]standupmitra[dot]in पर ई-मेल संदेश भेजें। साथ ही, सुपर प्रयोक्ता के स्तर पर यह जाँच लें कि आपकी शाखाओं से संबंधित विवरण सही है।
To add a branch, which is not appearing in the 'Masters' list of branches, the respective
Super User can add the branch details by clicking 'Masters' -> 'Branches' -> 'Add'
to add the Branch. Thereafter, the Super User may add the Branch User for the newly
created Branch by clicking 'Users'->'Branch Users'->'Add'. The username and password
for the branch user will be created at this stage and the Super User may suitably
intimate the login credentials to the Branch User. On same pattern the Super User
may add the newly opened Branches.
शाखाओं की मास्टर सूची में प्रदर्शित न होने वाली शाखा को सूची में जोड़ने के लिए, संबंधित सुपर प्रयोक्ता ‘मास्टर’ -> ‘शाखाएँ’ -> ‘जोड़ें’ पथ पर क्लिक कर संबंधित शाखा का विवरण जोड़ सकते हैं। तत्पश्चात्, सुपर प्रयोक्ता नई जोड़ी गई शाखा के लिए ‘प्रयोक्ता’ -> 'शाखा प्रयोक्ता' -> 'जोड़ें' पर क्लिक कर शाखा प्रयोक्ता बना सकते हैं। इस स्तर पर शाखा प्रयोक्ता के लिए प्रयोक्ता नाम और पासवर्ड सृजित हो जाएगा और सुपर प्रयोक्ता शाखा प्रयोक्ता को प्रवेश (लॉगइन) संबंधी प्रयोक्ता आईडी और पासवर्ड समुचित रूप में सूचित कर सकता है। इसी विधि से, सुपर प्रयोक्ता नई खोली गई शाखाएँ भी जोड़ सकते हैं।
Branch Users of your Bank can go to ‘My Profile’ section available on the top right
section of the screen and update the relevant details. Also, Super User of your
Bank can go to ‘Branch Users’ module, select the branch concerned, click on the
‘Edit’ option under the Gear Button and update the relevant details
शाखा प्रयोक्ता स्क्रीन के शीर्ष दाहिनी ओर उपलब्ध ‘मेरी रूपरेखा’ खंड पर जाकर संबंधित विवरण अद्यतन कर सकते हैं। साथ ही, आपके बैंक का सुपर प्रयोक्ता ‘शाखा प्रयोक्ता’ मॉड्यूल में जाकर संबंधित शाखा चुने और दाँतेदार चक्र बटन के अंतर्गत ‘संपादन’ बटन पर क्लिक कर संबंधित विवरण अद्यतन करे।
Presently reset password is with Stand Up India Core Team. We shortly plan to extend
link to Super User of your Bank, who can go to ‘Branch Users’ module, select the
branch concerned, click on the ‘Edit’ option under the Gear Button and reset the
password.
वर्तमान में, पासवर्ड पुनर्निर्धारित करने का अधिकार / लिंक स्टैंड-अप इंडिया के मुख्य दल के पास है। शीघ्र ही हम यह लिंक आपके बैंक के सुपर प्रयोक्ता को उपलब्ध कराने जा रहे हैं, जो ‘शाखा प्रयोक्ता’ मॉड्यूल में संबंधित शाखा चुनकर और दाँतेदार चक्र बटन के अंतर्गत ‘संपादन’ बटन पर क्लिक कर संबंधित विवरण अद्यतन कर सकेंगे।
"No more pending tasks on your Dash Board" is appearing because no application is
pending for processing at your Bank. Therefore, you may click on 'Market Place'
available under left pane and pick up an application for processing. Once application(s)
is/ are picked up and is/are pending for processing, it will appear in Dashboard.“आपके डैशबोर्ड पर कोई लंबित कार्य शेष नहीं है” संदेश तब प्रदर्शित होता है, जब आपके बैंक के स्तर पर कार्रवाई के लिए कोई आवेदनपत्र लंबित नहीं होता है। अत: आप बाँये फलक पर उपलब्ध ऋण-केंद्र (मार्केटप्लेस) पर क्लिक करें और वहाँ से आवेदनपत्र चुनकर/लेकर उनका संसाधन करें। जब आवेदनपत्र(त्रों) को चुन लिया /ले लिया जाता है और वह /वे प्रक्रियाधीन होता है/होते हैं, तो उससे संबंधित संदेश डैशबोर्ड में प्रदर्शित होता है।
Applicant can go to his/her choice Banks other than preferred Banks selected earlier.
The portal provides option of access of e-marketplace for all Banks and Branches
irrespective of applicant’s selection.आवेदक पहले चुने गए पसंदीदा बैंकों से इतर अपने अन्य पसंदीदा बैंक चुन सकता है। पोर्टल में सभी बैंकों और शाखाओं के लिए ई-ऋण-केंद्र (ई-मार्केटप्लेस) तक पहुँचने का विकल्प उपलब्ध है, चाहे आवेदक का चयन कुछ भी हो।
Applicant can go to his/her choice branches other than preferred branch selected
earlier. The portal provides option of access of e-marketplace for any bank branch
irrespective of applicant’s selection.
आवेदक पहले चुने गए पसंदीदा बैंकों से इतर अपने अन्य पसंदीदा बैंक चुन सकता है। पोर्टल में सभी बैंकों और शाखाओं के लिए ई-ऋण-केंद्र (ई-मार्केटप्लेस) तक पहुँचने का विकल्प उपलब्ध है, चाहे आवेदक का चयन कुछ भी हो।
The integration of standupmitra portal with CBS has been planned to be taken up
in next stage. Presently, it is not creating any hindrance for implementation of
Stand Up India Scheme. As and when we initiate this, we shall inform on the ‘What’s
new’ and /or by email to superusers.स्टैंडअपमित्र पोर्टल का कोर बैंकिंग समाधान के साथ एकीकरण अगले चरण में किए जाने की योजना है। वर्तमान में, इससे स्टैंड-अप इंडिया योजना के क्रियान्वयन में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो रही है। जब हम इसका आरंभ करेंगे, तो हम सुपर प्रयोक्ताओं को उसकी सूचना ‘नवीन समाचार’ और/या ई-मेल के माध्यम से देंगे।
Composite loan (inclusive of term loan and working capital) between ` 10 lakh and upto 100 lakh representing upto 75%
of the project cost for greenfield projects being set up by SC/ST/Women entrepreneurs
would be eligible once sanctioned after the launch of the scheme i.e. April 5, 2016.
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति या महिला उद्यमियों द्वारा स्थापित की जाने वाली नवीन (ग्रीनफ़ील्ड) परियोजनाओं के लिए .10 लाख से अधिक और .100 लाख तक के संमिश्र ऋण (सावधि ऋण एवं कार्यशील पूँजी घटक सहित), जो परियोजना लागत के 75% तक हों, इस योजना के अंतर्गत पात्र होंगे, बशर्ते वे योजना की शुरूआत की तिथि अर्थात् 05 अप्रैल, 2016 के बाद मंज़ूर किए गए हों।
Composite loan( inclusive of term loan and working capital) between 10 lakh and upto 100 lakh to new (greenfield) enterprises
are eligible for coverage.
नए (ग्रीनफ़ील्ड) उद्यमों के लिए .10 लाख से अधिक और .100 लाख तक के संमिश्र ऋण (सावधि ऋण एवं कार्यशील पूँजी घटक सहित) इसके अंतर्गत पात्र हैं।
The rate of interest would be lowest applicable rate of the bank for that category
(rating category) not to exceed (base rate (MCLR) + 3%+ tenor premium).ऋण पर लगाई जाने वाली ब्याजदर उस श्रेणी (श्रेणीनिर्धारण वर्ग) के लिए बैंक की न्यूनतम लागू दर होगी, जो (आधार दर (एमसीएलआर) + 3% + अवधि प्रीमियम) से अधिक नहीं होगी।
In addition to primary asset acquired out of loan, the loan may also be secured
by collateral security or guarantee of Credit Guarantee Scheme for Stand Up India
Loans (CGSSI), as decided by the banks.
ऋण से सृजित प्राथमिक आस्तियों पर प्रभार के साथ-साथ, बैंक के निर्णय के अनुसार ऋण को संपार्श्विक प्रतिभूति या स्टैंड-अप इंडिया ऋण हेतु ऋण गारंटी निधि योजना की गारंटी से भी सुरक्षित किया जाएगा।
All branches of Scheduled Commercial Banks (Public Sector Banks, Private Sector
Banks, Foreign Banks and Regional Rural Banks) located across the country.
देश भर में स्थित अनुसूचित वाणिज्य बैंकों (सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, निजी बैंक, विदेशी बैंक तथा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक) की सभी शाखाएँ।
The repayment period of the composite loan is to be fixed depending upon nature
of activity and useful life of assets purchased with bank loan but not to exceed
7 years with a maximum moratorium period of 18 months.
संमिश्र ऋण के लिए चुकौती अवधि गतिविधि के स्वरूप तथा बैंक ऋण से खरीदी गई आस्तियों के उपयोगी जीवनकाल के आधार पर निर्धारित की जाएगी, किंतु इसकी अधिकतम अवधि 7 वर्ष होगी, जिसमें अधिकतम 18 माह तक की ऋण-स्थगन अवधि भी शामिल है।
Stand-Up India Scheme is intended to support SC/ST/Women entrepreneurs to set up
green field projects through bank branches in India while Start Up India Scheme
aims to boost innovative and technology led enterprises for new/existing enterprises
irrespective of category of the borrowers.
स्टैंड-अप इंडिया योजना का प्रयोजन भारत में स्थित बैंक शाखाओं के माध्यम से अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति या महिला उद्यमियों को नवीन (ग्रीनफ़ील्ड) परियोजनाओं की स्थापना के लिए सहायता देना है, जबकि स्टार्ट-अप इंडिया योजना का लक्ष्य नवोन्मेषी तथा प्रौद्योगिकी संचालित नए /मौजूदा उद्यमों को बढ़ावा देना है, चाहे उधारकर्ताओं की श्रेणी कुछ भी हो।
Apart from linking prospective borrowers to banks for loans , the standupmitra portal
also provides handholding support through a network of governmental/ non-governmental
agencies engaged in training, skill development, mentoring, project report preparation,
application filling, work shed/utility support services and subsidy schemes. The
bank extending coverage under Standup India can avail refinance from SIDBI and also
cover the collateral free loans considered by it under NCGTC coverage.ऋण के लिए संभावी उधारकर्ताओं को बैंकों से जोड़ने के अलावा, स्टैंडअपमित्र पोर्टल के अंतर्गत ऐसी अनेकानेक सरकारी /गैर-सरकारी एजेंसियों के माध्यम से हैंडहोल्डिंग सहायता भी उपलब्ध कराई जाती है, जो प्रशिक्षण, कौशल विकास, परामर्शक सहयोग, परियोजना रिपोर्ट तैयार करने, आवेदनपत्र दाख़िल करने, वर्कशेड /उपयोगिता संबंधी सहायक सेवाओं तथा सब्सिडी योजनाओं से संबंधित कार्यों में संलग्न हैं। बैंक स्टैंड-अप इंडिया के अंतर्गत शामिल किए गए ऋणों के लिए सिडबी से पुनर्वित्त प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही मंज़ूर किए गए संपार्श्विक प्रतिभूति रहित ऋणों को एनसीजीटीसी की गारंटी सुरक्षा के अधीन भी शामिल कर सकते हैं।
Techno Economic viability report may not be insisted upon for composite loans upto
25 lakh.25 लाख तक के संमिश्र ऋणों के लिए तकनीकी-आर्थिक व्यवहार्यता रिपोर्ट पर ज़ोर न दिया जाए।
Takeover of existing business or expansion of activity/enhancement is not permitted
under the scheme.योजना के अंतर्गत मौजूदा व्यवसाय के अधिग्रहण या गतिविधि के विस्तार /वृद्धि की अनुमति नहीं है।
If it pertains to trading, the same is not envisaged. However, if it is part of
project plan towards manufacturing and service the same may be considered on case
to case basis.
यदि भूमि की खरीदारी व्यापार के प्रयोजन से हैं, तो उसकी अनुमति नहीं है। तथापि, यदि वह किसी विनिर्माण या सेवा परियोजना से संबंधित योजना का हिस्सा है, तो उस पर मामला-दर-मामला आधार पर विचार किया जा सकता है।
Please peruse the portal in detail including FAQs for intended beneficiaries which
shall also help you to guide the prospective applicants. For further details/ information,
please email to support[at]standupmitra[dot]in.
कृपया पोर्टल का विस्तृत अवलोकन करें तथा लक्ष्यगत लाभार्थियों से सबंधित सामान्य प्रश्न देखें, जिससे आपको संभावी आवेदकों का मार्गदर्शन करने में भी मदद मिलेगी। अधिक जानकारी /सूचना के लिए support[at]standupmitra[dot]in पर ई-मेल संदेश प्रेषित करें।
Yes. However, the details are to be captured in “Offline Loan Application” menu,
available under “Official Login” by respective branches.
हाँ। तथापि, ‘आधिकारिक प्रवेश (लॉगइन)’ के अंतर्गत उपलब्ध ‘ऑफ़लाइन ऋण आवेदनपत्र’ मेनू में संबंधित शाखाओं द्वारा विवरण प्रगृहीत (कैप्चर) किए जाने हैं।
LDMs, DLCC & SLBCs shall monitor the achievements under SUI. Information will be picked through portal & thus feeding correct information & updating it regularly is important.
अग्रणी ज़िला प्रबंधक, ज़िला स्तरीय ऋण समिति तथा राज्य स्तरीय बैंकर समितियाँ स्टैंड-अप इंडिया के अंतर्गत उपलब्धियों की निगरानी करेंगी। सूचनाएँ पोर्टल से ली जाएँगी और इसलिए सही-सही सूचनाएँ प्रविष्ट करना और उन्हें नियमित रूप से अद्यतन करना महत्त्वपूर्ण है।